संज्ञा_एवं_संज्ञा_के_भेद_हिंदी_व्याकरण_Hindi_Sulekhak

संज्ञा (Noun)

परिभाषा-संज्ञा उस विकारी शब्द को कहते हैं जिससे किसी प्राणी, वस्तु, स्थान या भाव के नाम का बोध हो जैसेरमेश, पटना, सोना, बुढ़ापा, इत्यादि

 

संज्ञा के पाँच भेद हैं-

(1) व्यक्तिवाचक,

(2) जातिवाचक,

(3) भाववाचक,

(4) समूहवाचक और

(5) द्रव्यवाचक

 

(1) जातिवाचक संज्ञा-जातिवाचक संज्ञा किसी प्राणी या वस्तु की संपूर्ण जाति का बोध कराती है

जैसेगाय, कुत्ता, हाथी, लड़का, किसान, मजदूर, इत्यादि

 

(2) व्यक्तिवाचक संज्ञाव्यक्तिवाचक संज्ञा से किसी एक विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान का बोध होता है

जैसेकृष्ण, अर्जुन, दिल्ली, पटना, गंगा, इत्यादि।

 

(3) भाववाचक संज्ञा-भाववाचक संज्ञा किसी व्यक्ति या वस्तु के धर्म अथवा गुण का बोध कराती है।

जैसे-लड़कपन, बुढापा, अच्छाई, मिठास, मित्रता, शत्रुता, इत्यादि

 

(4) समूहवाचक संज्ञा-समूहवाचक संज्ञा से किसी समूह का बोध होता है। इसके - अन्तर्गत आनेवाले शब्द किसी एक व्यक्ति या वस्तु का बोध नहीं कराते, बल्कि इनके समूह का ही बोध कराते हैं

जैसेभीड़, सभा, झुंड, गुच्छा, सेना, जुलूस, इत्यादि

 

(5) दव्यवाचक संज्ञा-द्रव्यवाचक संज्ञा किसी धातु या द्रव (तरल) पदार्थ का बोध कराती है। इसके अंतर्गत वैसे पदार्थों का बोध करानेवाले शब्द आते हैं, जिन्हें नापा या तौला जा सकता है

जैसे दूध, दही, सोना, चाँदी, लोहा, लकड़ी, इत्यादि।

 

कभी-कभी संज्ञाओं के विशेष प्रयोग के कारण इनके भेदों में भी परिवर्तन हो जाता है। जैसेमहात्माजी ने 'करो या मरो' का नारा दिया था पंडितजी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री थे यहाँ 'महात्मा' तथा 'पंडित' शब्द जातिवाचक हैं पर, यहाँ उनका प्रयोग व्यक्ति विशेष अर्थात् महात्मा गाँधी और जवाहरलाल नेहरू के लिए हुआ है व्यक्तिवाचक संज्ञा का प्रयोगे जातिवाचक के रूप में भी होता है जैसेअब भी हमारे देश में जयचंदों की कमी नहीं है विभीषणों से बचकर रहने में ही कल्याण है इन वाक्यों में जयचंद तथा विभीषण व्यक्तिवाचक संज्ञा हैं पर, इनका प्रयोग जातिवाचक के रूप में क्रमशः देशद्रोहियों एवं भैदियों के अर्थ में हआ है।

 

कभी-कभी भाववाचक संज्ञा का प्रयोग जातिवाचक के रूप में भी किया जाता है जैसे-इस कॉपी में विभिन्न प्रकार की लिखावटें हैं यहाँ 'लिखावट' शब्द का प्रयोग जातिवाचक के रूप में हुआ है। भाववाचक संज्ञाओं का निर्माण प्राय: जातिवाचक संज्ञा, व्यक्तिवाचक संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय इत्यादि शब्द-भेदों से होता है

ये भी पढ़े

ध्वनि-विचार (वर्ण और ध्वनि)


Latest News update पाने के लिए Telegram Channel या  WhatsApp Group  ज्वाइन करे